हबीबगंज से जबलपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला यात्री का पर्स लेकर बदमाश भाग गया। यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन इटारसी स्टेशन आने के पहले आउटर पर धीमी रफ्तार से चल रही थी। रांझी जबलपुर निवासी सोनाली पांडे (33) ने जबलपुर पहुंचकर रेलवे पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वे ट्रेन नंबर 22187 हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोच नंबर डी-5 की सीट नंबर 37 पर उनका रिजर्वेशन था। हबीबगंज भोपाल से जबलपुर जाते समय उनकी नींद लग गई। पर्स उनके सिरहाने रखा हुआ था। इटारसी स्टेशन आने के पहले सुबह लगभग 6.25 बजे आउटर और स्टेशन के बीच जब गाड़ी स्लो चल रही थी उसी समय एक बदमाश सिरहाने से पर्स खींचकर ले भागा। गाड़ी स्टेशन पर प्रवेश कर रही थी तब वह गाड़ी से कूदते हुए दिखा था। चोर की उम्र लगभग 25 वर्ष होगी। वह लाल कलर की शर्ट व नीला पेंट पहने था। फरियादी यात्री सोनाली ने बताया कि उनके सिल्वर रंग के लेडीज पर्स में सोने व चांदी की एक-एक अंगूठी थीं जिनकी कीमत लगभग 20 हजार रुपए होगी। इसके अलावा जरूरी दस्तावेज वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड , एटीएम कार्ड, शपिंग कार्ड, 700 रुपए थे।
ट्रेन धीमी हुई तो महिला का पर्स ले भागा बदमाश