सिवनीमालवा| अनुविभाग अंतर्गत राशन पात्रता पर्ची सत्यापन के लिए कुल 137 दलों का गठन किया गया। प्रत्येक दल में 02 सदस्य है, सभी दलों का प्रशिक्षण उत्कृष्ट उमा. विद्यालय में गुरुवार को आपूर्ति अधिकारी आरबीएस तोमर द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में अभियान में ड्यूटी में लगाए गए अधिकारी/कर्मचारियों को मोबाइल दाैरान डे-राशन मित्र एवं सत्यापन पत्रक से पर्ची सत्यापन की पूरी प्रक्रिया बताई गई। सभी पात्रता पर्ची धारकों को उनकी पात्रता से संबंधित दस्तावेज, सदस्यों के आधार आदि सत्यापन दल के समक्ष प्रस्तुत करने होंगे। सत्यापन अभियान 18 नवंबर 2019 से 30 दिसंबर 2019 तक चलेगा। इस दाैरान नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा एवं नीलेश पटेल उपस्थित थे।
सत्यापन के लिए हुआ 137 दलों का गठन