न्यास कॉलोनी बायपास से हाईवे को जोड़ने वाली सवा करोड़ की एप्रोच रोड 150 दिन में बननी थी लेकिन फंड नहीं आने से दो साल निकल गए। रेलवे ट्रैक पुल के नीचे से खेड़ा स्टेडियम और हाईवे को जोड़ने वाला सड़क मार्ग प्रस्तावित किया गया था। मैप बन गया। टेंडर हो गए। लगभग 30 लाख रुपए का काम भी हो गया। इसके बाद भूमि अधिग्रहण और फंड की रुकावट ने ऐसा ब्रेक लगाया कि दो साल से काम अधूरा पड़ा हुआ है। न्यास कॉलोनी बायपास से रेलवे क्रासिंग पार करने की झंझट बनी हुई है। नतीजन, लोग पैदल चलकर पटरियां पार कर रहे हैं या फिर रेलवे फाटक बंद रहने पर वाहन लेकर खड़े रहते हैं।
सवा करोड़ रुपए की एप्रोच रोड का निर्माण 2017 में शुरू हुआ था। यह सड़क इटारसी-भोपाल रेलखंड के पुल के नीचे से निकलकर खेड़ा क्षेत्र में राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल स्टेडियम और नेशनल हाईवे को जोड़ती। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के एसई एके मेहतो ने बताया कि एप्रोच रोड निर्माण का पेमेंट नहीं हो रहा है। भूमि अधिग्रहण के मुआवजे का मामला भी है। विभागीय तौर पर शासन से पत्राचार किया जा चुका है।
150 दिन में बननी थी 1.25 करोड़ से एप्रोच रोड, भूमि अधिग्रहण, फंड की रुकावट